अशोकनगर । जिले में पुलिस ने जुए के दो अड्डों पर छापामार कार्रवाई आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिले के देहात थाने के अंतर्गत पुलिस को जानकारी मिली थी कि एफसीआई गोदाम के पीछे जुए का अड्डा चलाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की। जहां से पुलिस ने अंशुल लोधी, दिकपाल और अब्दुल सईद निवासी आजाद मोहल्ला को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने 3 हजार 660 और ताश की गड्डी बरामद की है। इसी प्रकार देहात थाने की ही पुलिस ने मातामंदिर के पीछे चलाए जा रहे जुए के अड्डे पर छापामार कार्रवाई कर विक्रम, श्रीपाल, धर्मपाल, लवकुश निवासी नहर कॉलोनी अशोकनगर को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने 5 हजार 440 रुपये और ताश की गड्डी जब्त की है।
जुए के अड्डों पर छापामार कार्रवाई