अशोकनगर । जिले के पिपरई थाने के अंतर्गत ग्राम गरेंठी निवासी कल्याण पिता राजाराम यादव उम्र 28 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोनू केवट एवं लखन केवट निवासी गरेंठी ने शराब पीने के लिए उससे पैसे मांगे। पैसे न देने पर उससे मारपीट की। जब डायल 100 वाहन आया तब आरोपितों द्वारा वाहन में पत्थर मारकर कांच तोड़ दिए जिससे पायलट व फरियादी को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
डायल 100 वाहन का कांच फोडा